शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल भले ही सिर्फ अटाला में हुआ हो लेकिन इसकी दहशत दूर तक फैल गई। अटाला में लगातार हो रही पत्थरबाजी में पुलिस को भी अपनी जान भागकर बचानी पड़ी। लगातार हो रही पत्थरबाजी के बीच के एक समय में पुलिसकर्मी भी पत्थरबाजों से घिर गए थे। एक टीनशेड के नीचे झुंड बनाकर कई पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई, लेकिन इसके बाद भी पत्थरबाजी नहीं रुकी। हर ओर से लगातार पत्थर बरसते रहे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर जान बचाई।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके अलावा जैसे ही लोगों को अटाला में पत्थरबाजी की खबर मिली तो सभी भाग खड़े हुए। लोगों को सूचना मिली कि अटाला में करेली बैरियर चौराहे से गोलपार्क तक कई बार मची भगदड़ ने लोगों को दहला दिया। फायरिंग, बमबाजी, आंसू गैस के गोलों की आवाज यूं गूंजने लगी, मानों युद्ध छिड़ गया हो। असर यह हुआ कि अटाला से सटे नूरुल्लाह रोड, रोशनबाग, करेली, रसूलपुर, तुलसीपुर, रानीमंडी, अकबरपुर, इस्लाम नगर, गुलाबबाड़ी आदि इलाकों में भगदड़ के हालात हो गए।
ज्यादातर दुकानें पहले से बंद थी, जो खुलीं थी वे बंद कर दी गईं। बवाल बढ़ा तो पुलिस ने खुल्दाबाद चौराहे से करेली तक बैरिकेडिंग करके रास्ता बंद कर दिया। इससे दहशत और बढ़ गई। जो जहां था वहीं फंस गया। जिनके वाहन सड़क पर खड़े थे वह पैदल ही लेकर भागने लगे। ई-रिक्शा, टेंपो से उधर जा रहीं सवारियों को रास्ते में उतरना पड़ा। हर चेहरे पर शिकन आ गई। अफवाहों का बाजार ऐसा गर्म हुआ कि हर तरफ अफरातफरी का आलम हो गया। अफवाह उड़ी कि दंगा हो गया है। इसके बाद तो जिन घरों की महिलाएं, बच्चे कहीं गए थे वह बेचैन होकर तलाश में निकलने लगे।
अटाला की तरफ आने वाले कई परिवार गुजारिश करते रहे कि उनकी बेटी आगे चौराहे पर फंसी है, जाने दीजिए। कोई बाजार गया तो घंटेभर बाद भी नहीं लौटा। ऐसे में उसके घरवाले परेशान होकर सड़क पर पहुंच गए। पूरे पुराने शहर में पुलिस पहले से तैनात थी। कई थानों की फोर्स के साथ अफसर गश्त कर रहे थे। आरएएफ और पीएसी मुस्तैद थी। ऐसे में लोग यही समझ रहे थे कि कर्फ्यू लगने वाला है। भीड़ का उपद्रव कई बार राहगीरों पर भी टूटा। अंजाम शख्स अपने घर की तरफ बढ़ा तो उसे गलियों और छतों से गिरने वाले पत्थर से चोट लगी। घंटों तक पुराने शहर के लोग सशंकित ओर सहमे नजर आए। बवाल अटाला में हुआ लेकिन कई बार भगदड़ जैसे हालात आसपास के इलाकों में हुए।
0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।