गंगा दशहरा पर 'एक घाट चलो चलें मोदी के साथ' अभियान का आगाज



नमामि गंगे का महाभियान गंगा आरती और संकल्प के साथ करेंगे सफाई

एक-एक घाट करेंगे साफ जन-जन को करेंगे जागरूक

गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में नमामि गंगे ने उतारी गंगा की आरती, निर्मलीकरण की कामना से किया दुग्धाभिषेक, गंगा तलहटी की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी। गंगा दशहरा के पर्व से काशी के गंगा तट पर एक अभियान का आगाज हुआ है।  इसका नाम है- 'एक घाट चलो चलें मोदी के साथ'। अभियान का उद्देश्य अविरल- निर्मल गंगा के संकल्प को साकार करना है। गंगा दशहरा के दिन दशाश्वमेध घाट पर अभियान का शुभारंभ मां गंगा की आरती से हुआ। तदनंतर गंगा तट पर काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करके अविरल निर्मल गंगा का संकल्प दिलाया।  नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा आरती व संकल्प संग गंगा तलहटी की सफाई की। निर्मलीकरण की कामना से गंगा का दुग्धाभिषेक किया।  सदस्यों को गंगा तलहटी की सफाई करता देख अन्य गंगा स्नान करने वाले आस्थावानों में भी स्वच्छता जागृति हुई और लोग स्वच्छता में जुट गए। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि अभियान का संकल्प मां गंगा को प्रदूषण मुक्त कराना है। अभियान के तहत जन जागरण व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। दशाश्वमेध घाट से शुरू यह अभियान दिन प्रतिदिन आगे बढ़ेगा। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से गठित नमामि गंगे के बैनर तले शुरू ' एक घाट चलो चलें मोदी के साथ ' अभियान से जन-जन को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। 

ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को गंदगी न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, सारिका गुप्ता, बीना गुप्ता, सोनू जी, डॉ पीयूष पांडेय, रविंद्र सिंह, कंचन मिश्रा, सुषमा सिंह, रेखा चौरसिया, रेखा विश्वकर्मा, पंकज अग्रहरि, बबलू सिंह आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ