सैनेटरी पैड बाँटकर दिया स्वच्छता का सन्देश



माहवारी को पाप न समझो, घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो
रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी: राजातालाब/रोहनियाँ: आशा ट्रस्ट व लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत के आराजी लाईन के असवारी,  बीरभानपुर, चंदापुर, घमहापुर, गौरा, पयागपुर, भीखमपुर, कृष्णानगर, देउरा, बढ़ैनी, दाऊदपुर और मातलदेई गाँव में  महिलाओं एवं लड़कियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया गया. इस दौरान महिलाओं ने माहवारी को पाप न समझो, घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो, माहवारी पर चुप्पी तोड़ो आदि नारे लगाये लोगों को पर्चा बाँटकर मासिक धर्म और स्वास्थ के बारे में जानकारी दी गयी.

किशोरी संगठन कि संयोजिका सोनी ने बताया कि आधी आबादी के पास उनकी सबसे जरूरत की चीज सेनेटरी नैपकिन आसानी से उपलब्ध नहीं है। शासन के पास भी इसके लिए कोई बजट नहीं। गरीब मजदूर परिवार की महिलाएं इसके महत्व को जानते हुए भी यह सब चीजें नहीं खरीद पाती है। जिसकी वजह से संक्रमण के कारण वे गंभीर बीमारियों की शिकार हो जाती है। 

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि माहवारी स्वच्छता अभियान चलाकर महिलाओं को स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। अबतक तीन हजार से ज्यादा महिलाओं और किशोरी लड़कियों को पैड वितरित किया जा चुका है। अभियान विश्व माहवारी दिवस 28 मई तक चलेगा। 

 कार्यक्रम में सरिता, ममता, बिन्दू, मीरा, मालती, रेखा, किरन, मन्जू, रीता अनीता,सोनी,आशा,सरोज, मधुबाला, प्रेमा, चन्द्रकला, सीमा, रीमा, प्रियंका, आशा रानी, नीलम, मैनब बानो, बेबी, चन्द्रकला, पुष्पा आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ