UP Madarsa Board Exam 2022: पहले दिन आठ सौ से ज़्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा



UP Madarsa Board Exam 2022: मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शनिवार को लखनऊ के छह परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुईं। सीसीटीवी निगरानी और अधिकारियों के निरीक्षण के बीच पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। दो पाली में हुई परीक्षाओं में पहले दिन सेकेण्डरी और कामिल में छात्र-छात्राओं ने परशियन और अरेबिक विषय की परीक्षा दी।

सभी छह परीक्षा केन्द्रों में दोनों पालियों में कुल 3767 मदरसा छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें 2934 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 833 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 1799 पंजीकृत छात्रों में 1241 और दूसरी पाली में 1968 में 1693 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पहले दिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार के साथ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार जावेद एवं बोर्ड रजिस्ट्रार ने कुछ केंद्रों का निरीक्षण किया। दूसरी पाली में जेपी सिंह विशेष सचिव अल्पसंख्यक एवं वक्फ ने भी निरीक्षण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ