PM मोदी ने उड़ाया ड्रोन, दिखाया मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी का प्रोटोटाइप, ड्रोन की मदद से करते है कार्यों का निरीक्षण



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने खुद भी ड्रोन उड़ाया. साथ ही साथ उन किसानों से भी बात की जो खेती में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि भारत ने पहला मेक इन इंडिया 'i-drone' लॉन्च कर दिया है. इसे वैक्सीन डिलिवरी में इस्तेमाल किया जाएगा. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है और दो दिन चलेगा. पीएम ने कार्यक्रम में कहा कि भारत 2030 तक ड्रोन हब बनकर दिखाएगा.

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उन किसानों से भी बात की जो कि खेती में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां मोदी ने निशा सोलंकी, गुजरात के राकेश पटेल से चर्चा की जो कि मार्च 2021 से किसानी में ड्रोन का इस्तेमाल कर रही हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने एक ड्रोन भी उड़ाकर देखा. ड्रोन की मदद से खाद कैसे डाली जाती है, इसको भी पीएम ने देखा. पीएम मोदी ने भविष्य की ड्रोन टैक्सी के प्रोटोटाइप का भी डिस्पले किया. यह भविष्य की टैक्सी सर्विस है. यह 200 किलो के साथ उड़ान भर सकेगी. इसमें 1 पायलट, 1 सवारी जा सकती है. कहा जा रहा है कि यह ओला जैसी टैक्सी सर्विस से थोड़ी महंगी पड़ेगी पर समय बचाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि जब भी उन्हें कहीं सरकारी कामों की क्वालिटी को देखना होता है तो वे वहां अचानक ड्रोन भेज देते हैं. पीएम ने कहा कि मैं ड्रोन की मदद से देश भर में विकास कार्य का निरीक्षण करता हूं. जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था. तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था. आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो यह जरूरी नहीं है कि मैं बता दूं कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है. तो फिर वहां सब ठीक-ठाक हो ही जाएगा. मैं ड्रोन भेज दूं तो जानकारी वह लेकर आ जाता है और उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि मैंने जानकारी ले ली है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ