दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक्शन, ओवैसी-अमानतुल्लाह भड़के, राहुल बोले- नफरत के बुलडोजर बंद करो



दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. अब प्रशासन ने हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस फैसले का AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता अमानतुल्लाह ने विरोध जताया है. इतना ही नहीं ओवैसी ने इसे लेकर केजरीवाल की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 

AIMIM नेता ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे. कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं... यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. 

ओवैसी ने केजरीवाल से पूछा कि क्या उनकी सरकार का PWD विभाग इसमें शामिल है? क्या इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें वोट किया था. उनका लगातार ये कहना कि पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है, ये नहीं चलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने स्थिति को काफी चिंताजनक बताया.

आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा, अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती है. MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया है. समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 8 साल की बड़ी बातों के नतीजे ये हैं कि भारत के पास सिर्फ 8 दिन का कोयला बचा है. मोदी जी महंगाई का दौर चल रहा है. बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा. नफरत के बुलडोजर बंद करें और बिजली प्लांट्स को चालू करें. 

दरअसल, बीजेपी ने हिंसा के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ