यूपी एसटीएफ का हल्लाबोल, गोरखपुर इकाई को मिली बड़ी सफलता



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

यूपी के बस्ती जनपद से शनिवार 23 अप्रैल को 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण किये गए 13 साल के बच्चे अंकित कसौधन को गोरखपुर के सहजनवा से यूपी एसटीएफ की टीम ने बीती रात सकुशल बरामद कर लिया।

अपहरण के आरोपी 2 सगे भाइयों सूरज सिंह और आदित्य सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

अपहरण किये गए बच्चे को अपहरणकर्ताओं ने सहजनवा की शिवपुरी कालोनी में किराए के फ्लैट के 3 कमरों में से एक छोटे कमरे में हाथ/पैर बांधकर बच्चे को छिपा रखा था।

बच्चे के शरीर पर ढेर सारे चोट के निशान थे और वह भूखा प्यासा भी था अतः उसे तत्काल डॉक्टर के पास उपचार के लिए ले जाया गया ।

विगत 23 अप्रैल को__बस्ती जनपद के रुधौली कस्बे के कसौधन वस्त्रालय के मालिक अशोक कुमार कसौधन के पुत्र अखण्ड कसौधन उर्फ अंकित【13】जो सेंट जेवियर स्कूल का छात्र है,  शनिवार की शाम कस्बे में सब्जी लेने गया था। इस दौरान एक बाइक सवार ने बच्चे को बुलाया और उसे अपने साथ लेकर चला गया था।

बस्ती जिले से अगवा किए गए अखंड कसौधन पुत्र अशोक कसौधन को एसटीएफ और जिला पुलिस ने छुड़ा लिया है और दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

पहला अपहरणकर्ता सूरज सिंह पुत्र कृपानन्द सिंह ग्राम पाली, थाना सहजनवा, गकर व आदित्य सिंह पुत्र कृपानन्द सिंह। बच्चे को अगवा करने वाले दोनों ही अपहरणकर्ता आपस में भाई हैं।

बरामद हुए बच्चे की आयु लगभग १३ वर्ष है और उसे कई चोटें लगी हैं। बालक अंतर्हित तरीके से निर्जलित रहा अतः उसे तत्काल ही चिकित्सा के लिए भिजवाया गया ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ