वाराणसी: महिला सशक्तिकरण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन धर्म लक्ष्य संस्थान द्वारा सम्पन्न हुआ




रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी ।  प्राथमिक विद्यालय माधोपुर कोट प्रथम में महिला सशक्तिकरण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन धर्म लक्ष्य संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक राय द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश सिंह ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी,विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह व राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रविन्द्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।।कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाली महिलाओं को अतिथिगण ने दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,माधोपुर की ग्रामीण महिलाओं को भी राकेश सिंह एवं प्रदीप कुमार मिश्र व सनत कुमार सिंह ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन धर्मलक्ष्य संस्थान के संरक्षक अनीता राय ने किया,कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को श्रृंगार सामग्री और पोषक आहार दिया गया और बच्चों को शिक्षण सामग्री दी गई।कार्यक्रम में आर्यमहिला कॉलेज की ceo पूजा दीक्षित,दंत चिकित्सक डॉ.कात्यायनी,गोपी राधा इंटर कॉलेज की प्राचार्य डा मधु साहनी,ऐम्बिशन स्कूल की प्राचार्य अंजू दुबे,सौन्दर्य विशेषज्ञ अनुपमा सिंह ,बीएचयू के प्रोफ़ेसर सीमा मिश्रा और अंतराष्ट्रीय अथलीट दीपा गुप्ता द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु अपने विचार व्यक्त किए गए ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ