कांग्रेस नेता राजू भारती हुए भाजपाई



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी ।। 30 सालों तक कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहें। कांग्रेस पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष राजू भारती अपने दर्जनों साथियों के साथ गुरुवार को नीचीबाग भाजपा कार्यालय में विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

उन्हें प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ नीलकंठ तिवारी ने अंगवस्त्रम बनाकर, माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

उक्त अवसर पर राजू भारती ने कहा कि जब पूरा विश्व, दक्षिणी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर को देखने को उत्सुक है और दक्षिणी में कराए गए विकास कार्य बोल रहे हैं, ऐसे में दक्षिणी विधानसभा के मतदाताओं का आह्वान किया कि इस बार दक्षिणी से डॉक्टर नीलकंठ तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाएं।

महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार उक्त अवसर पर टी एस जोशी, आत्मा विशेश्वर, लालजी गुप्ता विनोद गुप्ता, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, पार्षद रोहित जायसवाल, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ