उन्नाव: दलित युवती के शव का हुआ दोबारा पोस्टमार्टम, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया पैसे लेने का आरोप



रिपोर्ट: विश्व मीडिया जिला संवाददाता शानू

उन्नाव: उन्नाव के काशीराम में दलित युवती की हत्या के प्रकरण में जिलाधिकारी के आदेश पर मृतक युवती का शव चंदन घाट से पुनः निकलवाया गया।।  

उन्नाव अपहरण व हत्याकांड मामले में युवती के शव को दोबारा खुदवाया गया, अब PGI के डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम,

परिजनों ने डीएम से की थी दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग, 11 फरवरी को दफनाया गया था शव, पूर्व मंत्री के बेटे पर लगा था अपहरण हत्या व रेप का आरोप।

जो पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई थी उससे परिजनों ने डॉक्टरों पर लगया था आरोप की पैसे लेकर रिपोर्ट गलत बनाई थी।

जो अभी की रिपोर्ट आई हैं वो दोनों रिपोर्ट अलग है लखनऊ के PGI हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ