वाराणसी: प्रदीप मिश्र ने पुन: खण्ड अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया


रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी। विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ वाराणसी में रिक्त चल रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर इसी विकास क्षेत्र में विगत 5 वर्षों पूर्व लंबे समय तक सेवा देने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र द्वारा मंगलवार को पुन: खण्ड अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,काशी विद्यापीठ वाराणसी व संघ के ब्लाक मन्त्री अनूप कुमार सिंह एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों द्वारा नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र को बूके, डायरी ,कलम, व पुष्पहार अर्पित कर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग से पूर्व की भांति इस विकास क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाया जाएगा। सनत कुमार सिंह अपने संबोधन में कहा कि प्रदीप मिश्र जी इस विकास क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व में आगे ले जाने का कार्य के साथ आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने का कार्य किये हैं,अच्छे कार्यों में संगठन भी पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।सनत कुमार सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह जी के द्वारा जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने में काफी योगदान दिया गया है, विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ को भी इसी कड़ी में आगे ले जाने का कार्य किया जाएगा। रविंद्र कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर अनूप सिंह,राजेश सिंह, मनोज कुमार,राजेश त्रिपाठी,अतुल तिवारी,संजय राय,श्रीपादबल्लभ वक्षी, डॉ सिद्धनाथ पांडेय, ललित कुमार सिंह , विजयलाल गुप्ता, अखिलेश विश्वकर्मा,वेद प्रकाश सिंह, आलोक कुमार,राजन मौर्य आदि ने पुष्पहार भेंटकर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ