जौनपुर: परीक्षा केंद्र से रोते बिलखते लौटे टीईटी अभ्यर्थी



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)

परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को जिम्मेदारों ने दिया लौटा

जौनपुर: जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कई संस्थानों को टीईटी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।लेकिन प्रबंध अध्ययन संकाय केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट पहले पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को भी जिम्मेदारों ने लौटा दिया। शिक्षकों की इस हरकत से 60-70 की संख्या में महिला व पुरुष अभ्यर्थी रोते बिलखते लौटना पड़ा।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विज्ञानसंकाय,कला संकाय,फार्मेसी संस्थान, इंजीनियरिंग संस्थान एवं प्रबंध अध्ययन संकाय को टीईटी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। विश्वविद्यालय परिसर हजारों की संख्या में टीटी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र था। मौसम खराब व लुंबिनी दुद्धी राजमार्ग पूरी तरह से जाम की चपेट में था। जाम के चलते प्रबंध अध्ययन संकाय के परीक्षा केंद्र पर करीब 60-70 की संख्या में महिला व पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट पहले पहुंचे तो उन्हें संस्थान के जिम्मेदार लोगों द्वारा लौटा कर संस्थान के बाहर का और अंदर दोनों गेटों को  समय से पहले बंद कर लिया गया। इस दौरान टीईटी अभ्यर्थी जिम्मेदारों के सामने भविष्य की दुहाई देते हुए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी एक नहीं सुनी।सुरक्षा गार्डों व पुलिसकर्मियों की मदद से विश्वविद्यालय शिक्षकों ने उन्हें बाहर करवा दिया। इस दौरान अभ्यर्थी अपने समय और पढ़ाई लिखाई का हवाला देते हुए रोते बिलखते रहे। लेकिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी। शायद ही क्षेत्र के किसी संस्थान पर इस तरह का मामला सामने आया हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ