किसान अन्नदाता के साथ -साथ बनेंगे उर्जादाता- नितिन गड़करी




जनसभा में उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को बताया आधारहीन

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ जौनपुर)
मछलीशहर (जौनपुर) स्थानीय नगर के फौजदार इंटर कालेज मे जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने योगी सरकार की तारीफ की। जनता से उन्होंने प्रदेश मे फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील किया। कहा उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी तभी पिक्चर पूरी होगी अभी तो रील चल रही है।

इस दौरान उन्होंने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को मछलीशहर के फौजदार इंटर कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी में फिर से योगी सरकार को लाने की बात कही। गडकरी ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं, विश्वास दिलाता हूं कि एक बार फिर योगी जी पर भरोसा जताइये, फिर यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसी होंगी। मैं झूठ नहीं बोलता, करके दिखाउंगा। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान अब अन्नदाता के साथ साथ ऊर्जादाता भी बने,ऐसे टेक्निक की सुविधा जल्द ही प्रदेश में लागू होगी।उन्होंने कहा कि मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे। मैं वचन देता हूं कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए, यूपी में आने वाले 5 वर्षों में लाख करोड़ के काम होंगे। आने वाले समय मे देश का किसान अन्य दाता नही उर्जा दाता बनेगा।

आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी  पार्टी के परिवारवाद और वंशवाद पर जमकर निशाना साधा हुए कहा कि हमारी सरकार में पांच लाख से भी ज्यादा युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी दी गई ।जबकि पिछली सरकार में कोई नौकरी निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली में निकल पड़ता था वसूली के बाद बची हुई नौकरी इटावा सैफई मैनपुरी मैं बैठे अपने परिवार के खासम खास को दी जाती थी। जबकि भाजपा ने पूरे भारत को एक परिवार माना ।और ना ही बिजली देने में और ना ही नौकरी देने में किसी के साथ कोई भेदभाव किया। कहा कि डबल इंजन की सरकार है तभी डबल डोज राशन भी मिल पा रहा है। कहा कि हमारी सरकार ने विकास के हाईवे को नया स्वरूप दिया।  हमारी सरकार में बुलडोजर विकास के लिए भी चलता है तो माफियाओं की अवैध संपत्ति संपत्ति गिराने के लिए भी चलता है।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित वक्तागण

गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री
उ.प्र.सरकार,सांसद मछलीशहर बी. पी. सरोज,राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, रमेश चंद्र मिश्रा विधायक बदलापुर,डा. हरेंद्र प्रताप सिंह विधायक जफराबाद, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी विधायक भदोही ,दिनेश चौधरी विधायक केराकत,सूर्यप्रकाश सिंह"मुन्ना", पुष्पराज सिंह जिलाध्यक्ष जौनपुर, रामविलास पाल जिलाध्यक्ष मछलीशहर, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश्वरी सिंह प्रभारी केराकत,सुशीला सरोज,पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि रमेश सरोज, संतोष जायसवाल, मनोज जायसवाल, अभिषेक सिंह, इंद्रेश तिवारी।
संचालन- डा. अजय सिंह, जिला महामंत्री भाजपा मछलीशहर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ