स्वराज से स्वतँत्रता की ओर बढ़ने की जरूरत है-प्रांत प्रचारक रमेश जी



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ जौनपुर)

फौजदार इंटर कॉलेज के परिसर में हुए अमृतमहोत्सव समापन समारोह में भारी संख्या में गवाह बने लोग

मछलीशहर (जौनपुर) 16 दिसम्बर -माहभर से चल रहे आजादी के अमृतमहोत्सव कार्यक्रम का गुरुवार को समारोह के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख़्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत रमेश जी ने कहा कि हमे स्वाधीनता से स्वतन्त्रता की ओर बढ़ने की जरूरत है।1947 में हमे स्वाधीनता तो मिल गयी किन्तु अभी भी हम पूरी तरह से स्वतंत्र नही है। आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले अमर सपूतो के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के ल

कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करने की जरूरत है।

अध्यक्षता कर रहे रामअभिलाष पाल ने आजादी के वीर सपूतो को नमन किया तथा उनके जीवन से जुड़ी गाथा की चर्चा की। देश की विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके समाधान के लिए आगे आने की अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की वंदना से हुई। बी एन बी पी जी कालेज से आये एन सी सी कैडेट ने तिरँगा यात्रा निकाली। बी के पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार शान्ति मेमोरियल पब्लिक स्कूल,  जी डी बी आर एकाडमी, लायल वन्डर स्कूल, के विद्यार्थियों ने नाटक और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विश्वम्भर नाथ ने किया।इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ