रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
मछलीशहर जौनपुर 17 नवम्बर: बुधवार को सायंकाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तहसील के सभागार में मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में लगे सुपरवाइजर के साथ बैठक कर कार्य के प्रगति की जानकारी ली।
विधानसभा मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर में मतदाता सूची के कार्य में प्रगति की समीक्षा करने जिलाधिकारी सायंकाल तहसील में आ धमके। यहां उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, तहसीलदार सुदर्शन कुमार तथा मतदाता सूची तैयार करने के काम में लगाये गए सभी सुपरवाइजर के साथ वार्ता कर काम की प्रगति को समझा। बूथ लेवल पर सभी नए मतदाता को पंजीकृत करने का निर्देश दिया। साथ ही दूसरे गाव में रहने वाले तथा मृतक मतदाताओ को चिन्हित कर के उनका नाम पृथक करने को कहा। इस काम में किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही नही बरतने को कहा । साथ ही किसी भी दशा में नियत समय के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया हैं। बैठक सायंकाल 5 बजे से छः बजे तक चली।
0 टिप्पणियाँ