सिकरारा: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान




सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव की घटना 

रिपोर्ट: इन्द्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
सिकरारा :  थाना क्षेत्र के डमरुआ  गांव में  बबूल का पेड़ शुक्रवार की  सुबह काफी भयावह तस्वीर पेश करने लगा। पेड़ के पास जो भी गया वह सहम गया। इसके सहारे गांव के ही एक  प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दीये थे ।दोनो को एक साथ  बबूल के पेड़ की डाल के सहारे एक ही साड़ी के फंदे से शव लटकता मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  प्रेमी युगल की आत्महत्या की घटना से समूचा क्षेत्र सकते में है ।
दो दिलों के बीच परिवार  की बंदिशे  आड़े आ गई। जिसके चलते दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ग्रामीणों की मानें तो दोनो  का परिवार इस बात पर अड़ा था कि एक गांव में इस तरह का प्रेम विवाह नही हो सकता। ऐसा हुआ तो आने वाली पीढ़ी के शादी विवाह में अपनी विरादरी के लोग इसे स्वीकार नहीं करेगे ।

थाना क्षेत्र के डमरुआ  गांव के सूरज बिंद 20 वर्ष पुत्र अयोध्या बिंद व गांव  की ही रहने वाली लालबहादुर बिंद के बेटी  सोनी बिंद 18  वर्षीय बेटी से प्यार हो गया। दोनो  में एक दूसरे से मिलते जुलते दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।
परिजनों ने इसका विरोध किया तो दोनो गुरुवार की रात में  घर से भाग गए  परिवार वाले  जानकारी ले ही रहे थे  कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि घर से कुछ दूर  बाग के पास बबूल  के पेड़ से दोनों के शव लटक रहे हैं ।सूरज  की वृद्ध मां बेटे के फैसले से टूट गयीं है । वह उसकी चर्चा करने पर फफक कर रो पड़ी । जबकि उधर मृतक सोनी  की मां उसके कपड़ो को देख कर सिसकती रही। 

मां की साड़ी से बनाया था फांसी का फंदा

प्रेमी युगल आत्महत्या कांड की सूचना पर थानाध्यक्ष सिकरारा सैयद मुन्तजर हुसैन  ने  मौके पर  पहुंचकर दोनों के परिवार वालों और ग्रामीणों से पूछताछ किये । उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही  पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ