वाराणसी: मंदिर परिसर में रहनेवाले सैकड़ों बटुक विद्यार्थियों ने ली अभाविप की सदस्यता



रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
VaranAsi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के क्रम में आज दिनांक 24/9/2021 को समय 1 बजे दोपहर में नाटीइमली, धूपचण्डी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रहकर शिक्षा ग्रहण करनेवाले सैकड़ों बटुकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने बताया कि यह सदस्यता अभियान दिनांक 15 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ है, जो अनवरत दिनांक 30 सितम्बर तक चलेगा तथा छात्र-छात्राओं व माननीय शिक्षकों से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी परिषद से जुड़ें। सहमंत्री शुभम कुमार सेठ ने आगे बताया कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है, शिक्षा जीवन के लिये जीवन वतन के लिये छात्र का सबसे बड़ा कर्तव्य है कि वह शिक्षा ग्रहण करे, साथ ही भारत माता की सेवा भी करे, यह भी कर्तव्य छात्र का ही बनता है, क्योंकि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और छात्र ही राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। विद्यार्थी परिषद के सदस्य देश के किसी भी कोने में शिक्षा ग्रहण करने के लिये जायेंगे तो उनकी पहचान विद्यार्थी के ही नाम से होगी।

इस सदस्य्ता अभियान के दौरान इशु चौबे, गरिजा नायक, अन्शू मिश्रा, अतुल मिश्र, सुनील चतुर्वेदी, अंकित दिक्षीत, मनु तिवारी, लोकेन्द्र नायक, सत्यम तिवारी आदि ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सहमंत्री शुभम कुमार सेठ, दीपक मिश्रा, आकाश सेठ, जयप्रकाश सेठ, राकेश विश्वकर्मा, अनुपम सिंह उपस्थित रहें ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ