रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो प्रमुख)
जनसभा में सपा बसपा पर जमकर साधा निशाना
मुंगराबादशाहपुर--(जौनपुर)सूबे के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने सोमवार को सपा बसपा पर जमकर हमला बोला।कहा कि पूर्व की सरकारों ने यूपी को दंगा प्रदेश बना दिया था।जनता के धन से नेता अपनी जेबें भरते थे।नतीजा यह कि उत्तरप्रदेश की प्रगति ठहर गयी।विकास रुक गया।भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र विकास किया और दंगा , अपराध खत्म किया।सीएम योगी मुंगराबादशाहपुर में स्थित सार्वजनिक इण्टर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।योगी अदित्यनाथ ढाई सौ करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में आये थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में मुगरा विधानसभा में चूक हुई, जिसका परिणाम है कि आज यहां की स्थिति बदतर है। दल-बदलू विधायक ने जनता पर ध्यान न देकर विधानसभा को विकास से रोक दिया। कहा कि राजनीत हर व्यक्ति की इच्छा शक्ति से होती है, लेकिन जनता के साथ खिलवाड़ करने वाला जनप्रतिनिधि ठीक नहीं। आज मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि जौनपुर के भाजपा विधायकों ने मेहनत करके न सिर्फ अपने क्षेत्र की बल्कि पूरे जौनपुर की चिंता कर जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया।
उन्होंने कहां कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार योजनाओं न चेहरा देख रही है न जाति पूछी जा रही है। पिछली सरकारों ने हर कार्य जाति देख कर किया। कहा कि आज सभी को राशन दिया जा रहा है, लेकिन सपा सरकार में ऐसा नहीं हो रहा था। जनता का राशन नेता हड़पते थे। बहन जी की सरकार में हाथी का पेट ही इतना बड़ा था कि सभी योजनाएं उसकी पेट में ही समा जाती थीं। आज भाजपा सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। 2017 से पहले बिजली मात्र 4 जनपदों में भरपूर मिलती थी, अन्य जनपदों में इसका कोई लाभ नहीं मिल पाता था।
सीएम योगी ने कहा कि पहले छेड़खानी दंगा के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान थी, जबकि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश हो गया है। कोरोना महामारी के काल में भी हमने सतर्क रहते हुए दुर्गापूजा व रामलीला के आयोजन की अनुमति दी है। पहले कोरोना जैसी बीमारी नहीं थी फिर भी न दुर्गापूजा के आयोजन होते थे न रामलीला होती थी। मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा आम बात थी। स्थिति यह बनती थी कि भक्तों को मूर्तियां छोड़कर भागना पड़ता था, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज का शुभारंभ भी जल्द हो जाएगा।इसका उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री तक जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने को लेकर गंभीर हैं। हर योजनाओं की समीक्षा खुद करते हैं। पहले डेंगू, बाढ़ सहित आदि बीमारियों या आपदा की स्थिति में सैफई परिवार सैफई में नाच गाना कराते हुए खुशी मनाते थे। उनको प्रदेश की चिंता नहीं रहती थी, लेकिन आज सरकार हर तरफ देख रही है।
इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भी जनसभा को संबोधित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
0 टिप्पणियाँ