अयोध्या: प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने गठित किया जिला कमेटी


सोहावल अयोध्या
अखिल भारतीय प्रधान संघ की बैठक में जिला कमेटी का गठन हुआ। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा किया। संरक्षक मण्डल में रामचेत यादव, भूपेंद्र प्रताप सिंह 'बब्लू', मनोज कुमार सिंह 'बलवंत' को शामिल किया गया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष पद पर सहदेव यादव, ओंकारनाथ, गुप्त, अभिषेक सूर्यवंश, अखिलेश पांडेय, विन्धेश्वरी यादव, विमलेश राज, रक्षाराम यादव व तेज बहादुर गुप्त को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने जिला महासचिव पद पर रुदौली के पकड़िया गांव प्रधान अर्जुन यादव, अभिषेक सिंह, गजेंद्र सिंह, अहमद रजा, सुरेंद्र यादव व नीरज राना के नाम की घोषणा किया । उन्होंने नियाज अहमद, अनूप सिंह, जयभान सिंह, शैलेंद्र कुमार पाठक, रवि वर्मा, मुकुल आनन्द, विवेक पटेल, श्रवणजीत, संजय कुमार व सुनील मौर्य को जिला सचिव नामित किया है । कोषाध्यक्ष अमरेंद्र विक्रम सिंह तो कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रणजीत सिंह, जगन्नाथ गुप्त, ध्रुवराज पांडेय, रमेश सिंह, सरफराज अहमद, बृज कुमार, नदीम मलिक, अभय प्रताप, मुकेश पांडेय, रोशनलाल, राकेश यादव, राधेश्याम रावत, नादिर खां, पंकज सोनी, अनिल, रामचंद्र यादव, विनोद, सुनील, संतोष, छट्टू आदि शामिल हैं। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने सरकार पर प्रधानों पर बेवजह दबाव बनाने का आरोप लगाया। श्री सिंह ने कहा कि सरकार रोजगार देने के नाम पर पंचायत सहायक, महिका मेट व वेंडर की भर्ती करने का फरमान तो जारी किया लेकिन, इनका मानदेय ग्राम पंचायत के विकास के पैसे ही देने का आदेश भी दे दिया। ऐसे में नुकसान तो गांव का ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेशक भर्ती की जाय, लेकिन इनके मानदेय का बजट अलग से दे। मीडिया के एक सवाल पर श्री सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि यदि सरकार प्रधानों को काम करने की स्वतंत्रता देते हुए मांगों को मानती है, तभी आगामी विधानसभा चुनावें प्रधान संगठन सरकार का साथ देगी, अन्यथा इस सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन आज के दौर में बहुत मजबूत है। किसी भी प्रधान पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ