किसान सभा कर रही है रचनात्मक व उत्क्रष्ट कार्य


रिपोर्ट: ललित कुमार मिश्रा
कासगंज: जनपद मे अग्रणी रचनात्मक व उत्क्रष्ट कार्यो के लिए विख्यात राजनैतिक व समाजसेविका किरण यादव के निर्देशन मे अनुभूति गाँव-किसान सभा का गठन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य किसान,नौजवान गरीब,कमजोर व मजदूरो को साथ लेकर चलना और क्षेत्र का विकास व सरकारी योजनाओ का जनता को लाभ मिल सके उसके प्रति लोगों को जागरूक करना है तथा थाने तहसील में जनता को न्याय दिलाने में मदद करती है।

अनुभूति गांव किसान लगातार इसको लेकर सालों से काम कर रही है। जिसको लेकर अभी तक दर्जनों गांवों में लोगों को अनुभूति गांव किसान से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसको लेकर किरण टीम के लोग आज ग्राम पलिया,रसूलपुर,अरोरा, कादरगंजपुख्ता,घबरा,समसपुर,तराई,बरौने,बड़ीबगवास,तरसी अजीजपुर,बहरोजपुर, धर्मपुर,बस्तौली,चिरौला,
गजौरा,सुन्नगढ़ी,देवकली व गंगापार के गाँव नगला दुलारे,नगला टुकरी,नगलाखेडा,नगला खिमाई आदि गांवो में अनुभूति गाँव-किसान सभा की गई और बहुत बड़ी संख्या में लोग अनुभूति गांव किसान सभा से जुड़े जिसके मुख्य अतिथि कमांडो चाँदअली चैयरमैन अमांपुर ने खुश होकर सबसे पहले समाजसेवी किरण यादव का शुक्रिया अदा किया और कहा मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अनुभूति गाँव किसान सभा का गठन पटियाली तहसील क्षेत्र के लगभग 386 गांवो में लगातार चल रहा है तथा किसान, नौजवान,महिला,गरीब, कमजोर लोगो को जागरूक करके उनकी जनसमस्या व मुद्दों का समाधान भी किया जा रहा है इसलिए आप लोगो से गुजारिश है कि अनुभूति गाँव किसान सभा से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग जुड़े और अपने गांव,के किसान,नौजवान, मजदूर,महिलाओं की जिन्दगी में धीरे धीरे स्थाई बदलाव व बेहतरी लाये इस मौके पर प्रधान अमोद बघेल, पूर्वप्रधान बादल प्रजापति,प्रधान गंगादीन वर्मा,प्रधान शकरसिहं शाक्य,प्रधान वोधसिह कश्यप,प्रधान दिनेश बघेल,प्रधान विनीत सविता,प्रधान राजेश कुमार,प्रधान भगवान सिंह,पूर्वप्रधान मुनीश लोनिया,पूर्व प्रधान सतीश राजपूत,पूर्व प्रधान नरेन्द्र बघेल,पूर्व प्रधान गंगासिंह राजपूत,पूर्व प्रधान राजेश राठौर,पूर्वप्रधान हशमुद्दीन मंसूरी,पूर्व प्रधान मुन्नेमियां, पूर्व प्रधान अरशद खान, पटियाली नगर अध्यक्ष मु शाहिद,जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह जाटव व किरण टीम के लोग मौजूदा रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ