बरसठी जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष जिसमें एक की मृत्यु


रिपोर्ट- इंद्रेश तिवारी

बरसठी  (जौनपुर ):  क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में विवादित जमीन पर लगे पेड़ से आम तोड़ने पर दो पक्ष आमने सामने हुए। आरोप है कि विपक्षियों ने लाठी-डंडा, सरिया और ईंट-पत्थर से धावा बोला। 

पल्टूपुर गांव के राजेंद्र, बसंता, गौतम, जोगिंदर, राहुल, राजू, करिया और लल्लन सोनकर के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार की सुबह विवादित जमीन में लगे पेड़ से आम तोड़ने को लेकर अभिषेक सोनकर के बीच कहासुनी हो गई। 

आरोप है कि राजेंद्र सोनकर की तरफ से 10 की संख्या में पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडा, सरिया एवं ईंट पत्थर लेकर घर में घुस गए और अभिषेक की पिटाई करने लगे। अभिषेक की पिटाई होती देख उसकी मां उर्मिला और बहन श्वेता भी पहुंच गई। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने अभिषेक की मां और बहन को भी पीटा। पिटाई से अभिषेक सोनकर 22 की मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता लल्लन सोनकर समेत विशाल, विनोद, पुष्पराज को भी विपक्षियों ने जमकर पीटा। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचाया। 

जहां से लल्लन सोनकर, विशाल, विनोद सोनकर, पुष्पराज सोनकर की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच चुके हैं बरसठी प्रभारी निरीक्षक  श्यामदास वर्मा ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। मामले की जांच की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ