प्रयागराज- कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगा-जिलाधिकारी



प्रयागराज- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पाइप पेयजल योजना की बैठक सम्पन्न। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में पाइप पेयजल योजना के संदर्भ में बैठक की। जिलाधिकारी ने शंकरगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए शंकरगढ़ क्षेत्र में (सरफेस एरिया) सतह क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था कैसे सुचारू रूप से की जाये, जिससे कि उस क्षेत्र के लोगो को कोई समस्या का सामना न करना पड़े, उसके लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। उन्होंने समीक्षा करते हुए बताया कि जनपद में एल0एन0टी0 कम्पनी को चयनित किया गया है कि ‘‘हर घर जल हर घर नल’’ के द्वारा पानी पहुंचाना है, जिसमें जनपद में 115 ग्राम पंचायतों तथा 191 राजस्व ग्राम का चयन किया गया है। उन्होंने सभी अवर अभियंता को निर्देशित किया है कि इसका सत्यापन रिपोर्ट प्रत्येक दशा में देंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिशाषी अभियंता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों और तेजी लाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ