जज को जन्मदिन की 'बधाई' देने वाले वकील को हुई जेल, ई-मेल पर भेजा था 'फोटो' और 'संदेश'

मध्यप्रदेश के रतलाम में एक वकील नौ फरवरी से जेल में बंद है और उस पर आरोप है कि 28 जनवरी को वकील ने कथित तौर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) को देर रात 1.11 बजे ई-मेल के जरिए जन्मदिन की बधाई दी और इसके बाद स्पीड पोस्ट भी किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ