जो बाइडन: आज दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की मिलेगी कमान, ये चुनौतियां होंगी सामने

जो बाइडन, पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर। आज से दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की कमान इनके हाथों में होगी। कहने को तो 78 वर्षीय बाइडन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे, पर उनकी शख्तियत को समझा जाए तो उम्र महज उनके लिए एक आंकड़ा भर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ