राम निवास ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीनो कृषि बिल पर रोक लगाने पर जताया दुख, विपक्षी दलों पर साधा निशाना



राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक रामनिवास यादव ने कृषि बिल के संबंध मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीनों कृषि कानूनों के संबंध मे कोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाने के फैसले पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रोक इसलिए लगाई है की किसानों और सरकार से बातचीत कर इस मसले का हल निकाला जाय और इसके लिए माननीय न्यायालय ने चार सदस्यीय कमेटी गठित कर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है लेकिन विपक्षी दलों के नेता अब कोर्ट के फैसले को भी नही मान रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बावजूद भी नकली किसान नेता हठधर्मिता किए हुए धरने से हटने को राजी नही है उन्हें अभी तक सरकार पर भरोसा नही था पर उन्हें अब कोर्ट पर भी भरोसा नही रह गया जबकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सरकार की तरफ से स्पष्ट कहा जा चुका है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार की मंशा के अनुरूप बिल्कुल नही है और हम चाहते हैं की कानून जारी रहे फिर भी फैसला कोर्ट का है जिसे माना जाएगा।

रामनिवास यादव ने मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह किया है की ये विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर एक साज़िश के तहत नकली किसान नेता अब सुप्रीम कोर्ट की बात भी नही मान रहे हैं ऐसे नकली किसानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर गिरफ़्तार किया जाय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ