भारी बारिश से गुरुग्राम का हाल बेहाल



बधुवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने दिल्ली से सटे मिलेनियम सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम कि सड़कों का हाल बेहाल कर दिया। 


बारिश के पानी को ड्रेन करने कि कोई पुख्ता व्यवस्था न होने कि वजह से हर तरफ नदी जैसी बन गयी। इतना ही नही कुछ जगहों पर तो नज़ारा समुंदर कि लहरों जैसा नज़र आया। भारी बारिश और नदी जैसा मंज़र बनने कि वजह से हर तरफ गुरुग्राम में जाम कि स्थिति बन गयी। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगभग 20 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। गोल्फकोर्स रोड के अंडरपास में 12 फुट तक पानी भर गया। अंडरपास बिल्कुल स्विममिंगपूल जैसा नज़र आया। कई गाड़ियां भी पानी में डूबी नज़र आयी। लगभग पूरा गुरुग्राम शहर दोपहर तक पानी में डूब गया। कई कॉलोनियो और सेक्टरों में तो पानी लोगों के घरों तक में घुस गया।

इन जगहों पर भरा बारिश का पानी


सेक्टर 9, 9ऐ, सेक्टर 46, सेक्टर 34 सहित सोहाना रोड, सुभाष चौक, पटौदी रोड, बख्तावर चौक, उमंग भारद्वाज चौक, इफको चौक, शीतल माता मंदिर रोड, हिमगिरि चौक के साथ - साथ गोल्फकोर्स रोड, सेक्टर 4, 5 चौक, सोहना चौक, यूनिटेक साइबर पार्क, बसई गॉंव में बारिश का पानी भर गया। गुरुग्राम में भारी बारिश से फेल हो गयी अस्थायी पानी ड्रेन करने कि कोशिश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ