मायूसी में डूबा हनीमून: HR बीवी, मैनेजर प्रेमी और सुपारी किलर्स के जाल में मारा गया राजा रघुवंशी, इंदौर से शिलॉन्ग तक फैला लव-ट्रैप मर्डर केस


शादी के एक महीने में ही मौत की साजिश, HR पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति राजा रघुवंशी का कत्ल, शिलॉन्ग में मिली लाश।


हनीमून के नाम पर मौत की ट्रिप, 2186 KM दूर रचा गया खूनी खेल

इंदौर से 2186 किलोमीटर दूर मेघालय की हसीन वादियां राजा रघुवंशी के लिए मौत की घाटी बन गईं। नई-नई शादी के बाद राजा अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी संग हनीमून मनाने शिलॉन्ग गया था। लेकिन इसी हनीमून ट्रिप पर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप है कि इस साजिश की मास्टरमाइंड खुद उसकी बीवी सोनम थी, जिसने अपने मैनेजर बॉयफ्रेंड और दो सुपारी किलर्स की मदद से राजा को मौत के हवाले कर दिया।

HR पद पर काम करने वाली सोनम और उसका मैनेजर प्रेमी

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम इंदौर की एक माइका फैक्ट्री में HR पद पर काम करती थी। वहीं उसका अफेयर उसी फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर कार्यरत राज कुशवाहा से चल रहा था। दोनों के बीच पिछले काफी समय से नजदीकियां थीं और ये रिश्ता शादी के बाद भी खत्म नहीं हुआ। सोनम ने पति राजा के साथ शिलॉन्ग की ट्रिप प्लान की, लेकिन मकसद हनीमून नहीं बल्कि हत्या थी।

बिना वापसी टिकट के भेजा गया राजा, प्लानिंग थी परफेक्ट

जानकारी के मुताबिक सोनम ने मेघालय की ट्रिप की टिकट खुद बुक की थी लेकिन वापसी की कोई टिकट नहीं करवाई गई। यही से शक की नींव पड़ती है कि ट्रिप से पहले ही मर्डर की प्लानिंग हो चुकी थी। शिलॉन्ग में ट्रिप के दौरान ही राजा अचानक लापता हो गया और फिर 2 जून को उसकी लाश झरने के पास मिली।

मर्डर में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार, कॉल रिकॉर्ड से खुला राज

राजा की हत्या में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है—राज कुशवाहा, विक्की ठाकुर और आनंद। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), लोकेशन डेटा और अन्य डिजिटल सबूतों के जरिए इन सभी को ट्रैक किया। पुलिस के मुताबिक सबसे पहले राजा पर हमला आनंद ने किया और फिर बाकी दो आरोपी शामिल हुए।

सोनम ने गाजीपुर में किया सरेंडर, पिता भी हैरान

शुरुआत में सोनम भी लापता थी लेकिन बाद में गाजीपुर के नंदगंज थाने में उसने खुद सरेंडर किया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने जब पूरे केस को ट्रेस किया और गाजीपुर पुलिस को इनपुट दिए, तब जाकर सोनम की गिरफ्तारी हो सकी। वहीं सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने भी माना कि राज कुशवाहा घटना से दो दिन पहले तक फैक्ट्री में काम कर रहा था।

इंदौर और मेघालय पुलिस की साझा कार्रवाई

इंदौर पुलिस की हिरासत में इस वक्त राज कुशवाहा और विक्की ठाकुर हैं। वहीं तीसरे आरोपी आनंद को सागर से गिरफ्तार कर शिलॉन्ग पुलिस अपने साथ ले गई है। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है और कॉल रिकॉर्ड्स व टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आगे की जांच में जुटी है।

प्रेमी के लिए पति की बलि, हाईप्रोफाइल लव-ट्रैप मर्डर से दहल उठा इंदौर

सोनम और राज के रिश्ते ने एक पति की जिंदगी छीन ली। जिस ट्रिप पर राजा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने निकला था, वहीं वो उसकी आखिरी सांसें बन गई। एक HR पत्नी, उसका मैनेजर प्रेमी और दो सुपारी किलर्स ने मिलकर जो खूनी प्लान रचा, वो अब पूरे देश में सनसनी का विषय बना हुआ है।

इस केस की हर परत चौंकाने वाली है और पुलिस को आशंका है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ