‘राजा को इसी से मारा गया!’ सोनम ने दिया इशारा, विशाल ने किया पहला वार… हथियार की तस्वीर ने खोले कत्ल के राज़



राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार की तस्वीर आई सामने, सोनम के इशारे पर विशाल ने किया था पहला वार, जानिए पूरी साज़िश


पहली बार सामने आई हथियार की तस्वीर: इसी से किया गया था राजा पर हमला

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सनसनीखेज मोड़ आ गया है। शिलांग पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस हथियार से राजा की हत्या की गई थी, उसकी तस्वीर अब सामने आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार, यह वही धारदार हथियार है जिसे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा गया था। बताया जा रहा है कि हत्या के वक्त सोनम रघुवंशी वहीं मौजूद थी और उसी के इशारे पर विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने पहला वार किया था।

हत्या का पूरा प्लान सोनम और राज कुशवाहा ने बनाया था

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने इस पूरे हत्याकांड की प्लानिंग की थी। इस काम को अंजाम देने के लिए राज ने अपने तीन दोस्तों—विशाल ठाकुर, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को साथ जोड़ा। इन सभी को हत्या की जिम्मेदारी दी गई। शिलांग में सोनम के सामने ही राजा पर पहला हमला हुआ। फिर तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को खाई में फेंक दिया।

गुवाहाटी स्टेशन से खरीदा गया था हत्या में इस्तेमाल हथियार

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और वहीं से यह हथियार खरीदा गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हथियार किन हालातों में खरीदा गया और किससे लिया गया, लेकिन पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। तस्वीर में जो हथियार दिखाई दे रहा है, वह लोहे का एक धारदार औजार है, जिससे राजा पर कई वार किए गए।

23 मई को हुई थी हत्या, 2 जून को मिली थी लाश

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और 20 मई को दोनों हनीमून पर रवाना हुए। पहले कामाख्या देवी मंदिर गए और फिर शिलांग पहुंचे। 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को खाई में फेंक दिया गया। 2 जून को पुलिस को राजा की लाश खाई से मिली, जिससे पूरे मामले की परतें धीरे-धीरे खुलने लगीं।

गाजीपुर के ढाबे से पकड़ी गई सोनम, बाकी आरोपी MP और UP से गिरफ्तार

हत्या के बाद पांचों आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले। सोनम को यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से पकड़ा गया, जहां वह अकेली बैठी मिली थी। राज कुशवाहा, विशाल और आनंद को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया जबकि आकाश को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से दबोचा गया। पूछताछ में सभी ने हत्या की बात कबूल की है और कई अहम जानकारियाँ पुलिस को दी हैं।

आरोपियों की कस्टडी में हो रहा बड़ा खुलासा

फिलहाल सभी आरोपी शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं। पुलिस हत्या की साजिश, हथियार की खरीद और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड की चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी और पूरे देश को यह पता चलेगा कि प्यार, धोखे और हत्या की इस साज़िश में किसने क्या भूमिका निभाई।

साजिश से लेकर कत्ल तक, सब कुछ हुआ पहले से तय

अब तक की जांच में ये बात सामने आ चुकी है कि सोनम और राज ने पहले से पूरी प्लानिंग कर रखी थी। सोनम ने ही राजा को शिलांग बुलाया, ताकि वारदात को अंजाम दिया जा सके। राजा पर जैसे ही पहला वार हुआ, उसने खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे आकाश की शर्ट पर खून लगा। लेकिन तीनों ने मिलकर उसे मार डाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ