नेपाल बॉर्डर पर चला योगी का बुलडोजर! अवैध कब्जे जमींदोज, मदरसे-धार्मिक ढांचे भी निशाने पर


नेपाल सीमा से सटे यूपी जिलों में योगी सरकार का एक्शन, अवैध कब्जे ढहे, मदरसे बंद, धार्मिक ढांचे भी जांच के घेरे में।


नेपाल बॉर्डर पर चला बुलडोजर: योगी सरकार का मेगा एक्शन, अवैध निर्माण जमींदोज!

बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और बलरामपुर में चला अभियान
नेपाल सीमा से सटे जिलों में योगी सरकार ने अवैध कब्जों पर अब तक का सबसे बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और बलरामपुर जिलों में सैकड़ों अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। सरकारी भूमि पर लंबे समय से जमे अतिक्रमणकारियों को हटाकर ज़मीन को मुक्त कराया जा रहा है।

बहराइच में 89 अवैध कब्जे ध्वस्त, सरकारी जमीन मुक्त
जनपद बहराइच के नानपारा तहसील क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा से सटे 0 से 10 किलोमीटर के भीतर 227 अवैध कब्जों की पहचान की गई थी। इनमें से 25-27 अप्रैल के बीच 26 और अतिक्रमण हटाकर अब तक कुल 89 स्थानों को कब्जामुक्त किया जा चुका है। राहत की बात ये रही कि किसी भी कब्जे वाली जगह पर धार्मिक या शैक्षणिक संरचना नहीं मिली।

श्रावस्ती में बिना मान्यता के 17 मदरसे बंद
श्रावस्ती जिले में प्रशासन ने जमकर कार्रवाई की है। जमुनहा तहसील में 7 और भिनगा तहसील में 10 मदरसों को बिना वैध कागजात के संचालन करते पाए जाने पर बंद करवा दिया गया। इसके साथ ही नेपाल सीमा से सटे 0-15 किमी क्षेत्र में 119 अवैध स्थाई व अस्थाई कब्जों पर राजस्व संहिता धारा-67 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सिद्धार्थनगर में मस्जिद और मदरसे पर भी कार्रवाई की तैयारी
सिद्धार्थनगर के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में सीमा के भीतर पांच जगहों पर अवैध रूप से बने मस्जिदों और मदरसों की पुष्टि हुई है। फिलहाल उच्चाधिकारियों के आदेश पर इनकी गहन जांच और कार्रवाई की जा रही है। शोहरतगढ़ तहसील में भी 6 स्थानों पर अवैध निर्माणों की पहचान हो चुकी है।

महाराजगंज में भी अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
महाराजगंज जिले के फरेंदा, नौतनवा और निचलौल तहसीलों में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे धड़ल्ले से मिले हैं। क्रमशः 3, 10 और 6 जगहों पर अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं। एक मामला अदालत में लंबित है जबकि बाकी सभी पर धारा 67 (1) के तहत बेदखली व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है।

बलरामपुर में कब्जेदारों को दिया गया अल्टीमेटम
बलरामपुर जिले में भी सरकारी जमीन पर 7 अवैध कब्जों की पहचान हुई है। बलरामपुर तहसील में 5 और तुलसीपुर में 2 कब्जे थे, जिनमें से 2 कब्जेदारों ने स्वयं ही कब्जा हटाया है। शेष पर सख्त कार्रवाई जारी है।

योगी सरकार का अल्टीमेटम: नहीं चलेगा अवैध कब्जा, धर्मस्थल भी नहीं बचेंगे!
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि भारत-नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में किसी भी तरह के अवैध निर्माण, अतिक्रमण, या बिना मान्यता के चल रहे धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी चिन्हित अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाए और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।

सरहद पर अब नहीं चलेगी कब्जेदारी, बुलडोजर का कहर जारी रहेगा
प्रदेश सरकार का साफ संदेश है- "सरहद पर अब सिर्फ सुरक्षा होगी, कब्जेदारी नहीं!" अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नेपाल बॉर्डर के सभी जिलों को पूरी तरह कब्जामुक्त नहीं कर दिया जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ