रायबरेली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार जताते हुए बीजेपी पर तीखा हमला




उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जनता का आभार जताया। इस दौरान दोनों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और सपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक नेता और सबसे ज्यादा अमेठी-रायबरेली समेत प्रदेश की जनता का हृदय से आभार, धन्यवाद।"

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में इंडिया गठबंधन (सपा-कांग्रेस) को 46 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 36 सीटें मिली हैं। 2019 में राहुल गांधी अमेठी से हार गए थे, लेकिन इस बार किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। वहीं, राहुल गांधी रायबरेली से जीते हैं।

रायबरेली की जनता का आभार जताने के लिए मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, "हम चाहते थे कि बहन प्रियंका गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़े। मेरी बहन अगर वाराणसी से चुनाव लड़ गई होती, तो आज देश के प्रधानमंत्री 2 या 3 लाख वोटों से हारते।"

रायबरेली में आयोजित आभार सभा में क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में नफरत, हिंसा और अहंकार के खिलाफ जमकर वोट दिया।"

प्रियंका गांधी ने कहा, "रायबरेली और अमेठी के एक-एक कार्यकर्ता, नेता और आप सबको दिल से बहुत-बहुत बधाई। आपने कठिन से कठिन परिस्थिति में लड़ाई लड़ी। इस चुनाव में सबने बहुत मेहनत की। मेरे समाजवादी पार्टी के सभी साथियों ने एकजुटता दिखाकर ये चुनाव लड़ा। हमने यहां एक सेना बनाई और आपकी मजबूती से हमने रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल की। आपने पूरे देश में यह संदेश भेजा कि हमें देश में एक सच्ची और समर्पित राजनीति चाहिए। आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ