जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के त्रिनेत्र में शामिल हुए आशीष तिवारी,गृह क्षेत्र में हर्ष



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछली शहर(जौनपुर).....पद्मविभूषित,विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के आजीवन कुलाधिपति,श्री राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले  जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी ने मछली शहर(जौनपुर) के गोहका गांव निवासी आशीष राजकुमार तिवारी को अपने त्रिनेत्र में शामिल करते हुए उन्हें सोशल मीडिया प्रभारी की अहम जिम्मेदारी प्रदान की है।जिसकी खबर सुनते ही गृह क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
एक निजी चैनल में दिए गए साक्षात्कार में स्वामी जी ने श्री तिवारी जी को अहम जिम्मेदारी देते हुए बताया कि युवा देश के भविष्य है,वे जिम्मेदारी के साथ मेरे कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसी कड़ी में गुरु जी ने बताया कि उत्तराधिकारी जय महाराज,मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ल,सोशल मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी है।यही मेरे त्रिनेत्र है।



भगवान शंकर के पास भी त्रिनेत्र थे,और आज मेरे पास भी ये त्रिनेत्र है।जिनके रहते मै अपने भगवत कार्य को आगे बढ़ाता रहूंगा।स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी ने विकलांग विश्वविद्यालय की स्थापना की है जहा पूरे देश से विकलांग बच्चे आकर यहा बिना किसी शुल्क के शिक्षा ग्रहण करते है।सोशल मीडिया प्रभारी व गुरु जी के त्रिनेत्र में शामिल होने की खबर होते ही आशीष तिवारी के गृह क्षेत्र स्थित लोगो में हर्ष व्याप्त है।बताते चले कि आशीष तिवारी मछली शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी के भतीजे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ