सुजानगंज: नाले में मिला वृद्ध महिला का शव



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

सुजानगंज (जौनपुर): क्षेत्र के सोनहिता के नाले में एक वृद्ध का शव मिला। ग्रामीणों द्वारा शव को देखे तो सूचना मृतक के परिजनों को दी परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी तत्पश्चात पुलिस आवश्यक कार्य में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार कौशल्या देवी पत्नी स्व० राम यश यादव 75 वर्ष निवासी गणेशपुर आज सुबह घर से बाहर टहलने के लिए गई थी।काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजन उनकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच कुछ ग्रामीण घर से तकरीबन 400 मीटर दूर नहर में एक शव को देखा जब चेहरा देखा तो पहचानते हुये मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी परिजन मौके पर पहुंचकर शव को घर लाये तथा घटना की सूचना थाने पर दी मौके पर पुलिस पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।इस मामले में थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला ने बताया की मृतक के पुत्र रविन्द्र यादव के सूचना पर हम लोग मौके पर गए थे और शव को थाने लेकर आए है अंत्य परीक्षण के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ