पिछले नगर निगम चुनावों में छेत्र की जनता ने जिन्हें अपना नेता चुना, उन्हें ही खबर नहीं अपने लोगों की



वर्तमान पार्षद असलम खान को अपने वार्ड के जनता की फिक्र ही नहीं, ठंड से ठिठुरते दिखे लोंग

रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

वार्ड नंबर 86 पार्षद प्रत्याशी डा० मोहम्मद आलम ने बढ़ती शीतलहरी हवाओं और ठंड से लोगों को निजात दिलवाने के लिए नगर निगम के सहयोग से छेत्र में लकड़ियां गिरवाकर अलाव की व्यवस्था करवाई।



वाराणसी ।  प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहरी हवाओं को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी द्वारा कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं ठंडी हवाओं और बढ़ती इस शीतलहर को देखते हुए हर वर्ष नगर निगम के द्वारा जनपद के सभी छेत्रों में ठंड से बचने के लिए लकड़ी गिरवाकर अलाव की व्यापक व्यवस्था करवाई जाती है परंतु इस वर्ष शहर के वार्ड नंबर 86 के पार्षद असलम खान जी को छेत्रिय जनता ने मत देकर उन्हें अपना नेता चुना था लेकिन इस बढ़ती ठंड में अब उन्हें ही अपने लोगों की जरा भी फिक्र नहीं है, वार्ड के आम नागरिक ठंड से ठिठुरते रहे।



जब वर्तमान पार्षद असलम खान द्वारा इस बढ़ती शीतलहरी गलन में भी अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई तब लोगों को ठंड से बचाने के लिए उसी वार्ड नंबर 86 से पार्षद पद के उम्मीदवार डा०मोहम्मद आलम ने छेत्रीय लोगों को बढ़ती शीतलहर और बहती ठंडी हवाओं से निजात दिलवाने के लिए वार्ड के कई इलाकों में अलाव जलाने के लिए नगर निगम के सहयोग से लकड़ी की व्यवस्था करवाई गई है जिसे जलाकर लोगों ने अलाव के पास बैठकर खुद को तापते हुए डा०मोहम्मद आलम द्वारा किए गए इस नेक कार्य और अलाव की व्यापक व्यवस्था को देखते हुए सभी ने उन्हें दुवाएं भी दी।। 

डा०मोहम्मद आलम वार्ड नंबर 86 के पार्षद पद के उम्मीदवार ने अपने वार्ड के विभिन्न छेत्रों अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यापक व्यवस्था करवाई गई है जिससे ठंड से ठिठुरते हुए लोग बढ़ते इस शीतलहर से निजात पा सकें।

औरंगाबाद मदरसे के पास,

सराय फाटक, जियापुरा, पितरकुंडा, शेख सलीम फाटक व नई सड़क पर लकड़ियां गिरवाई गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ