फतेहगंज ब्लॉक में बीडीसी सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  ब्लॉक कार्यालय पर नियमित बैठक न होने और मनरेगा का कार्य ना दिए जाने और मान सम्मान ना देने एवं 15 अगस्त को ना बुलाने से नाराज से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी के ब्लॉक कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया, खंड विकास अधिकारी ने उनकी सभी समस्याओं का निराकरण का भरोसा देकर मामला शांत कराया।

मंगलवार को सुबह लगभग 25 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक कार्यालय पर एकत्र होकर नियमित बैठक नहीं करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और 4 सूत्री ज्ञापन दिया, 4 सूत्री मांगो में निश्चित समय पर मीटिंग बुलाई जाए साल में छह मीटिंग हो और शासनादेश के अनुसार मनरेगा का कार्य दिया जाए, विकासखंड में जो समिति है उस समिति में कौन-कौन से क्षेत्र पंचायत सदस्य उसकी जानकारी दी जाए। 


क्षेत्र पंचायत निधि से जो कार्य किए गए हैं उनकी जानकारी दी जाए, बीडियो आनंद विजय यादव ने हंगामा कर रहे वीडीसी सदस्यों से ज्ञापन लेकर उनकी सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा देकर उन्हें शांत कर दिया, और अपने कार्यालय में बैठाकर सभी से जानकारी ली और गांव में विकास कार्य में सहयोग करने की अपील की प्रदर्शन करने वालों में पूरन लाल कश्यप, मनीष कुमार, अरविंद कुमार, विक्रम यादव, महेंद्र पाल, गुलशन कश्यप, मिश्री लाल, सुधीर सिंह, ऋषि पाल, धर्मेंद्र, अशफाक, प्यारे लाल, नशीम खां, राजीव कुमार, प्रेमपाल, पिंकी कुमारी, नरेंद्र मौर्य आदि लोग मौजूद थे।        




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ