इंटर कालेज गोहका से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन


हर घर तिरंगा लगाने को लेकर किया गया जागरूक

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछली शहर(जौनपुर)......स्थानीय क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कालेज गोहका से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर प्रभात फेरी के माध्यम से लोगो को हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया।


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सार्वजनिक इंटर कालेज गोहका में प्रधानाचार्य यादवेंद्र दत्त त्रिपाठी के अगुआई में भव्य तिरंगा यात्रा कालेज परिसर से गोहकारेश्वर महादेव होते हुए गांव के चौराहे तक निकाली गई।यात्रा में शामिल होते हुए प्रबंधक मुकेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर हम सभी इस बार स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे  है। 


जिस पर हर घर तिरंगा लगाने को लेकर प्रभात फेरी के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इस यात्रा में शैलेंद्र पांडेय,सुरेंद्र तिवारी,जीतलाल,मनोज तिवारी,बालकृष्ण मिश्र सहित कालेज के समस्त स्टाफ व बच्चे शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ