रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरसठी, (जौनपुर): सरसरा गांव में एक विवाहिता मंगलवार दिन में बंद कमरे में फांसी लगा लिया।सूचना पर बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मायके वाले पहुचकर मारने का आरोप का आरोप लगाया है।
सरसरा गांव के विवाहिता सबिता 30 पत्नी कमलेश विश्वकर्मा दिन को 10 बजे सास ससुर देवर और अपने बच्चों को भोजन देने के बाद अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब कमरे से नही निकली तो स्वजन आवाज लगाये और खिड़की से अंदर देखे तो सबिता गाडर पर लगे लोहे के छड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी। आनन फानन से उसे नीचे उतारे। और इसकी सूचना मायके वालों को दिया। मायके से पहुचे भाई राहुल मारने का आरोप लगाया।
मृतका की शादी साल 2014 में हुई थी और उसका मायका भदोही थाना के मानिकपट्टी गांव में है। मृतका का पति रोजी रोटी के सिलसिले में मंगलौर में इस समय है। घर पर सास गंगाजली ससुर महेंद्र देवर दीपक और गनेश के साथ सबिता के दो छोटे छोटे राज 7 और अंशीत 4 का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।