Whatsapp चैट के वायरल स्क्रीनशॉट से हुआ बड़ा खुलासा, अग्निपथ विरोध की आड़ में थी कानपुर को दहलाने की तैयारी



अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के बाद शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में बवाल हुआ। बलिया से लेकर वाराणसी और बज्र के मथुरा और अलीगढ़ में जमकर हंगामा काटा गया। रेल की बोगियों और पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया। इस बीच खुलासा हुआ है कि युवाओं के आक्रोश की आड़ में कानपुर को हिंसा की आग में झोंक देने की तैयारी थी। सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें कानपुर के रामादेवी चौकी फूंकने की बात कही जा रही है।

बायकॉट टीओडी नामम व्हाट्स एप ग्रुप में रामादेवी चौकी फूंकने की योजना बनाते युवकों की चैटिंग पुलिस को मिली है। इसमें यह भी लिखा है कि नौबस्ता हमीरपुर रोड पर जाम लगाना था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्क्रीन शॉट के बाद पुलिस फास्ट हो गई है। क्राइम ब्रांच ने आधा दर्जन युवकों को उठाकर पूछताछ शुरू की है। 

कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमीश्नर लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश के अनुसार पुलिस ने करीब ढाई सौ लोगों को चिह्नित किया है। बाबूपुरवा, काकादेव समेत कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन की प्लानिंग कर रहे लोगों की धरपकड़ की जा रही है।

पुलिस को 7 मोबाइल नंबर मिले हैं। जिनके आधार पर उन लोगों की धरपकड़ हो रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार छात्रों की आड़ में कानपुर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। कुछ अराजकतत्व और संगठन छात्रों को भड़काकर हिंसक प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रहे थे। जिस पर कार्रवाई की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ