यूपी: योगी सरकार युवाओं को लेकर बना रही बेहतरीन योजना, इन जिलों के लोगों को पहले मिलेगा मौका



शहरी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए 2997 युवाओं को नगर निगमों से जोड़ा जाएगा। भविष्य में इनका काम देखकर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इन्हें अर्बन लर्निंग इंटरर्नशिप प्रोग्राम के तहत प्रमाण पत्र दिया जाएगा। लोगों से मिलकर ये उनके सुझाव लेंगे और योजनाएं तैयार कराने में मदद करेंगे।

राज्य सरकार शहरों के विकास पर अधिक ध्यान दे रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना तैयार की गई है। इसके सहारे विकास योजनाओं को तेजी से पूरा कराया जाना है। इसीलिए युवाओं को जोड़ने की योजना तैयार की गई है। मुख्य रूप से यातायात, मलिन बस्ती विकास, पर्यावरण सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य जैसे सुविधाएं बढ़ाना है। ये युवा इस संबंध में लोगों से राय-शुमारी करते हुए रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ में सरकारी योजनाओं का सोशल ऑडिट भी करेंगे।

द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिए छात्र व स्नातक युवा निकायों और स्मार्ट सिटी में इंटर्नशिप भी कर सकेंगे। उन्हें इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए बताना होगा कि किस निकाय में इंटर्नशिप करना है। ऐसे प्रमाण पत्र वालों को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी।

स्मार्ट सिटी परियोजना में प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों अलीगढ़, मेरठ, अयोध्या, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बरेली व शाजहांपुर में काम कराया जा रहा है। इन युवाओं को पहले इन्हीं शहरों में लगाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ