इस गेमिंग ऐप से रहें सतर्क! पैसे दिए, गेम जीता फिर भी नही मिला इनाम, अब खुल भी नही रही ऐप



आगरा। ऑनलाइन गेमिंग ऐप दानी दाता के खिलाफ आगरा के सिकंदरा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। ऐप के यूजर्स ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिकंदरा के दहतोरा निवासी दिलीप प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, उन्होंने ऐप के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने एक जून को ऑनलाइन गेमिंग ऐप दानी दाता में गेम खेलने के लिए एक हजार रुपये जमा किए थे। उन्होंने कुछ दिन ऑनलाइन गेम खेला। जिसमें एक हजार रुपये जीते थे। लेकिन 6 जून से ऐप चालू नहीं हो रहा और उन्हें इनाम के रुपये भी नहीं मिले। उनके साथ गेम खेलने वालों ने भी पूछने पर बताया कि यही समस्या हो रही है। 

शिकायत में बताया गया है कि ऐप डाउनलोड करने के बाद उस पर आईडी बनानी होती है। इसी आईडी के जरिए गेम खेल सकते हैं। जीतने पर रकम भी आईडी में जमा होती है जिसे अपने ई-वॉलट में भेज सकते हैं। इसी ई-वॉलट से गेम खेलने के लिए या हारने पर रकम कटती है। ऐप का दिल्ली में कार्यालय है। इसमें आठ से दस हजार रुपये महीने पर हायर किया स्टाफ है। ये स्टाफ ऐप इस्तेमाल करने के लिए लोगों की मदद करता है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। 

ऑनलाइन गेमिंग ऐप दानी दाता पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की आशंका जताई जा रही है। इस ऐप पर कई यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा है। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि यह एक हफ्ते पहले तक एप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद था। इसका एक टेलीग्राम चैनल भी क्रिएट किया गया था। यह सभी एक हफ्ते से मौजूद नहीं है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से हट गया है, इसका टेलीग्राम चैनल भी डिलीट हो चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ