Kanpur: केडीए बनाएगा मोतीझील में फ्लैट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, लॉटरी से मिलेगा आवंटन



कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) मोतीझील में फ्लैट और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाएगा। यहां पर कुल एक हेक्टेयर (पांच बीघा) जमीन है। इस पर अभी कई सरकारी आवास बने हैं, जो काफी जर्जर हो चुके हैं। मंगलवार को केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने अपनी टीम के साथ इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। मोतीझील मेट्रो स्टेशन के आसपास स्थित इस जमीन पर बने सरकारी आवासों को गिराया जाएगा।

इसकी जगह पर बनने वाले फ्लैट अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा आम लोगों को भी लॉटरी सिस्टम से दिए जाएंगे। इसी तरह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कई बड़े शो रूम और दूसरी दुकानें भी खोलने की व्यवस्था रहेगी। कई वर्षों से केडीए शहर के बीच कोई आवासीय योजना नहीं ला पाया है। इस वजह से भी प्राधिकरण इस नई योजना को लेकर काफी उत्साहित है। केडीए इसका अध्ययन कर रहा है कि मेट्रो स्टेशन और पास स्थिति तुलसी उपवन को इस योजना से किस तरह जोड़ा जा सकता है। 

इसी के तर्ज पर शहर के दूसरे स्थानों पर जहां सरकारी भवनों की स्थिति जर्जर है, वहां नई योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। इसमें आवास के साथ व्यावसायिक दोनों तरह के निर्माण का ध्यान रखा जाएगा। निरीक्षण में मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता व विशेष कार्याधिकारी मौजूद रहे।
 
केडीए की तरफ से बनाए जाने वाला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स उच्च स्तर का होगा, ताकि यहां बड़ी कंपनियों के शोरूम खोले जा सकें। कॉम्प्लेक्स को किराये पर देने की योजना है, जिससे केडीए को इसके निर्माण की लागत भी निकलती रहे। इसके अलावा इसमें दुकानें भी निकाली जाएंगी। यह पूरी परियोजना बड़े महानगरों की तर्ज पर बनाए जाने वाले कॉम्प्लेक्स के अनुसार होगी। 

केडीए उपाध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से यहां बने पुराने आवासों का परीक्षण और सर्वे कराने का निर्देश दिया है। केडीए इस योजना को तेजी से पूरा करना चाहता है। इसलिए अधिकारियों को इस पर लगातार काम करने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ