जौनपुर: रामपुर कटाहित गाव में ग्राम प्रधान और सचिव ने समस्या का कागज में कर दिया समाधान



छुट्टा जानवरों से ग्रामीण परेशान,जिम्मदारो ने कहा नही है जानवर

रामपुर कटाहित गाव में ग्राम प्रधान और सचिव ने समस्या का कागज में कर दिया समाधान

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर--- ब्लाक के रामपुर कटाहित गांव में छुट्टा पशुओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसानों को अपनी तैयार फसल बचाने के लिए रात्रि भर रतजगा करना पड़ता है। ग्राम सचिव और प्रधान  द्वारा अधिकारियों को शिकायत करने पर भेजी गई रिपोर्ट में गावमे छुट्टा पशुओं की मौजूदगी एकसिरे से खारिज कर मामले को रफा दफा कर दिया है।
उक्त गाव निवासी सुनील पांडेय द्वारा विकास खण्ड कार्यालय मछलीशहर में प्रार्थना पत्र देकर गाव मे घूम रहे आवारा पशुओं से हो रही फसल की क्षति से राहत दिलाने की मांग की गई थी।बी डी ओ मछलीशहर द्वारा ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव को मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी गई । उक्त दोनों जिम्मदारो ने मामले का निस्तारण करते हुए गाव में छुट्टा पशुओं के गाव नही होने की रिपोर्ट भेज दी।जबकि गावके किसान पशुओं को लेकर बहुत ही परेशान हैं।प्रधानमंत्री जी भी चुनावी रैली में छुट्टा पशुओं के रख रखाव के लिए आश्वासन अपने हर चुनावी भाषण  में  दिए थे।किंतु अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है ।सिर्फ कागज पर छुट्टा पशुओ को हटाकर शांत बैठ गए।खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन का कहना है कि चूंकि जानवर घूमते रहते हैजब शिकायत की गई थी तो उस समय नही रहे होंगे।देवरिया और सहनी गाव में दो गौशाला नयी बनी है।शीघ्र ही गाव से जानवरों को पकड़वा कर गौशाला में भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ