वाराणसी/रोहनिया-आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर आराजी लाइन ब्लॉक के डीह गंजारी गांव में 100 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सीताराम शास्त्री जी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला के कार्यकर्ताओं ने फूल, माला,अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर के उन्हें सम्मानित किया।तथा आजादी की लड़ाई के बारे में उनसे वार्ता किया तथा उन्होंने भी बताया कि देश को आजादी कैसे मिली है तथा उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश को संभालने की जिम्मेदारी अब युवाओं की है युवा ही देश का कर्णधार होता है।जबकि आजादी के समय युवाओं ने भारत माता को अंग्रेजों के बेड़ी पर चढ़ गए तब देश को आजादी मिली। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सीताराम शास्त्री जी ने यह भी बताया कि देश की आजादी में छात्रों युवाओं किसानों पर चढ़कर आजादी की लड़ाई लड़ी तभी देश आजाद हुआ।देश के युवाओं की जिम्मेदारी है कि स्वतंत्र भारत को विकसित बनाना युवाओं की जिम्मेदारी है।


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।