कांग्रेस ने देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है- अजय लल्लू



लखनऊ

कांग्रेस मुख्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम

75वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में झंडारोहण का कार्यक्रम

प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने मुख्यालय में फहराया झंडा

नसीमुद्दीन सिद्दीकी कार्यक्रम में मौजूद

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मौजूद

देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन- अजय लल्लू

कांग्रेस ने देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है- अजय लल्लू

ये देश अनेकता में एकता का प्रतीक है, देश की त्याग समर्पण की गाथा है, ये देश संविधान को मानता है, ये देश सभी धर्म के लोगों को लेकर चलता है- अजय लल्लू

75वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पूरा देश हर्षोउल्लास के साथ मना रहा है

एआज लोकतंत्र पर हमला करने की साजिश रची जा रही, लोकतंत्र को समांप्त करने का प्रयास किया जा रहा है

जिस देश में संविधान की आस्था पर सवाल करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे लोग जिन्होंने देश में एक ऐसा माहौल बना रखा है, आज सभी को शपथ  लेना है कि जिन लोगों ने आज़ादी की बुनियाद पर योगदान नहीं दिया, ऐसे लोगों के मनसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे

महात्मा गांधी, प नेहरू, सरदार पटेल सहित तमाम स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आज़ादी के लिए सालों तक जेल की यातनाएं सहीं, सालों तक देश की आज़ादी के लिये संगर्ष किया बलिदान दिया, जिस देश की मिट्टी में पुर्व पीएम इंदिरा गांधी का लहू है, इस देश की आन बान शान और सम्मान को बचाने के लिए राजीव गांधी ने बलिदान दिया, ऐसे देश मे आज वर्तामान की तानाशाही सरकार

संकल्प लेना होगी चाहे जान चली जाए लेकिन देश का सम्मान नहीं जाय

आपके किसान 9 महीनों से धरने पर बैठे हैं, बेरोजगार नौजवान आज लखनऊ में पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं कभी मुख्यमंत्री आवास पर धरना दे रहे हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं है

सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं है उनकी भावनाओं को उनके अधिकारों को सुनने का कोई समय नहीं है

नौजवान आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है दलितों के ऊपर  अत्याचार हो रहा है जो हम पर सवाल उठाते थे उनके राज में ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ा है

हेडिंग मैनजमेंट की सरकार सभी को धोखा दे रही है

हम सबको राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की तस्वीर को बदलना है

आज संख्या के बल पर सरकार ने सदन में चर्चा की बजाय आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम किया है

संसद या विधानसभा किस लिए है जब उसमें लोगों के अधिकारों की बात नहीं होगी

ट्विटर भी सरकार की कठपुतली बना हुआ है

हम कांग्रसी सड़कों पर संघर्ष करते थे, करते हैं और रहेंगे, हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, न डरें हैं और न डरेंगे, अब समय आ गया है , करो या मरो, डरो मत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ