एक सहारा फाउंडेशन ने छात्र शांतनु को किया सम्मानित



किसी ने सच ही कहा है कि बचपन में ही मालूम चल जाता है कि बच्चा आगे चलकर कितनी तरक्की करेगा , छात्र शांतनु सिंह ने यह साबित कर दिया।

दसवीं कक्षा के  छात्र ने अपने  विद्यालय शिव नादर , गुरुग्राम के द्वारा दिए गए एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत बहुत ही सराहनीय कार्य किया। शांतनु की माता जी श्रीमती प्रिया सिंह ने द लीजेंड सोसाइटी के महासचिव श्री नवीन जी से बात की और वहां के निवासियों को एक आग्रह  किया कि जिसके घर में भी बिना इस्तेमाल के और व्यर्थ दवाइयां पड़ी हैं वह इनको दान दे दे।

बहुत सारी दवाइयां 1 हफ्ते के अंदर इन्होंने जमा की और एक सहारा फाउंडेशन के निदेशक डॉ उदय यादव से बात करके इन्होंने सभी दवाइयों को दान देने का आग्रह किया, इसके उपरांत डॉ उदय यादव एवं डॉ विनोद कौशिक ने अपनी एक सहारा फाउंडेशन के सदस्यों से विचार विमर्श किया और यह निर्णय लिया कि इस कार्य के लिए इस बच्चे को सम्मानित करना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर एक सोसाइटी से इतनी दवाइयां जो व्यर्थ पड़ी थी वह निकल रही हैं तो पूरे भारतवर्ष में कितनी ही दवाइयां व्यर्थ हो जाती होंगी जो कि बहुत से लोगों की जान बचा सकती हैं।

इसके उपरांत डॉ उदय यादव, द लीजेंड रेजिडेंसी के महासचिव श्री नवीन जी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने शांतनु सिंह को आज इस सोच के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी संदर्भ में स्कूल की तरफ से एक ऐप बनाने का भी निर्णय लिया गया बहुत से गरीब लोग पैसे के अभाव में दवाइयां खरीद नहीं पाते अगर इस मुहिम को अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया जाए तो  बहुत सारे लोगों की हम बहुत ही अच्छे तरीके से मदद कर सकते हैं।

इस मौके पर एक सहारा फाउंडेशन के निदेशक डॉ उदय यादव ने छात्र शांतनु सिंह, उसके अभिभावक, शिव नादर स्कूल के मैनेजमेंट,  द लीजेंड सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन तथा सोसायटी के निवासियों का तहे दिल से धन्यवाद  करते हुए अन्य लोगों को भी इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ