यह घटना बिहार में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर घटित हुई। शनिवार रात तीन भारतीय नागरिको पर नेपाल पुलिस द्वारा फायरिंग की गयी जिसमे एक भारतीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्रथम इलाज़ के लिये टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज़ पूर्णिया में चल रहा है। युवक का नाम जितेंद्र कुमार सिंह बताया गया जिसकी उम्र 25 वर्ष है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जितेंद्र अपने 2 साथियों के साथ शाम को अपने पालतू पशुओं को खोजने मल्लाह टोला और माफी टोला गए थे। मल्लाह टोला और माफी टोला भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार तीनो युवक गाँव से बाहर खेत की तरफ़ जा रहे थे तभी नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल की पुलिस ने तीनो युवकों पर धुंआधार गोलियाँ चला दी। गोली जितेंद्र को लग गयी और जीतेन्द्र घायल हो गया। मौके पर जितेंद्र के साथियों ने ग्रामीणों कि मदद से जितेंद्र को उसके घर पहुचाया फिर इस घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी।
0 टिप्पणियाँ